संजु(घर आते ही): नमस्ते भाभी, कैसे हैं?
भाभी: अरे संजु
जी, नमस्ते देवर जी, हम सभी तो बढ़िया हैं, इधर का रास्ता कैसे भूल गए आज? कैसे हैं आप और अमेरिका से कब वापिस आए?
संजु: अरे भाभी,
सब बढ़िया हैं। कल ही तो आया हूँ अमेरिका से,
ये देखिए, आपके लिए आपकी पसंद नाईटी भी लाया हूँ, आपने नेहा से कहा था ना तो उसी ने भेजी है,
आपके लिए। और सोनू की शादी तो बड़े धूमधाम से
हुई होगी, मुझे बाद अफसोस है भाभी,
मैं शादी मे नहीं आ सका, वैसे है कहाँ सोनू आजकल?
भाभी: शादी के
बाद तो सोनू को तो अपने ससुराल मे ही होना चाहिए!
संजु: क्यूँ भाभी,
सोनू घरजमाई बन गया है?
भाभी: अरे देवर
जी, आपको किसी ने कुछ बताया
नहीं?
संजु: किस बारे
मे भाभी?
भाभी: संजु की
शादी के बारे मे?
संजु: अरे भाभी,
बताया है तभी तो मैं आया हूँ सोनू से मिलने!
लेकिन सोनू ससुराल मे क्यूँ है?
भाभी: कैसे बताएँ
देवर जी?
संजु: क्या बात
है भाभी, आप सोनू के बारे मे क्या
छिपा रही हैं मुझसे?
भाभी: देवर जी,
वो क्या है ना, सोनू की शादी मेरे ही छोटे भाई रमन से हुई है। अब सोनू मेरे
भाई की पत्नी बन चुका है, हालांकि सोनू ने
सेक्स चेंज सर्जरी नहीं करवाया है फिलहान लेकिन बहुत जल्द सोनू का सेक्स चेंज
ऑपरेशन भी हो जाएगा।
संजु(शॉक मे):
भाभी, सोनू एक मर्द है, आपके भाई की पत्नी कैसे बन सकता है वो?
भाभी: वो क्या है
ना, रमन की शादी तो होनी थी
संजना के साथ लेकिन शादी से एक हफ्ते पहले वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई। दोनों
घर की इज्जत बचाने के लिए हमने सोनू को दुल्हन बना कर रमन के साथ उसका ब्याह करवा
दिया। पहले तो बात ये हुई थी कि शादी के छह महीने बाद रमन और सोनू डिवोर्स लेकर
अलग हो जाएंगे लेकिन अब रमन का कहना है कि वो सोनू को पसंद करने लगा है और बहुत
जल्द उसे हनीमून पर ले जाएगा और वहीं उसका सेक्स चेंज ऑपरेशन भी होगा। सोनू के
पेरेंट्स इसके लिए रेडी हैं और मुझे यकीन है कि सोनू भी लड़की बनने के लिए राजी हो
जाएगा। नसीब नसीब की बात है देवर जी, क्या कर सकते हैं।
Agla part bejho
ReplyDelete