"लेकिन माँ, मुझे औरतों की तरह बात करने में शरम आता है, मुझे अच्छा नही लगता और मैंने बचपन से मर्द था और औरत बनना सिर्फ एक मजबूरी है माँ, ये मुझसे नही होगा", विक्की परेशान होकर बोला।
"तुम पहले मर्द थे मेरे बच्चे, लेकिन अब मर्द नही हो और जल्द ही औरत बन जाओगे। अभी से तुमने औरतों की तरह चोली, साड़ी पहना हुआ है, कानो में झुमके और नाक में सोने का किल पहना हुआ है, होंठों पर लिपस्टिक लगाया हुआ है। तुम्हारा चलने का तरीका भी औरतों की तरह ही है और घर से बाहर भी औरत बन कर ही जाते हो, तो औरतों की तरह बात करने में क्या हर्ज है। तुम अब एक्सेप्ट कर लो कि तुम औरत हो ताकि बाद में तुम्हे कोई परेशानी ना हो, बाकी तुम्हारी मर्ज़ी", विक्की की माँ ने समझाया।
विक्की को समझाने के बाद उसकी माँ अपने कमरे में चली गयी। उसके बाद विक्की ने करिश्मा से कहा कि उसे नौकरी चाहिए। 3 महीने हो गए और उसके पास कोई नौकरी नही है। करिश्मा ने विक्की से कहा कि उसके नज़र में कोई नौकरी होगी तो वो जरूर बताएगी।
अगले दिन करिश्मा ने विक्की को बताया, "उसका एक दोस्त जिस कंपनी में काम करता है, उस कंपनी में पर्सनल सेक्रेटरी का पोस्ट खाली है। लेकिन वो पोस्ट सिर्फ अविवाहित लड़कियों के लिए हैं, अगर तुम वो पोस्ट जॉइन करना चाहते हो तो वो उसके लिए बात कर सकती है।"
करिश्मा की बात सुनकर विक्की ने कहा, "ठीक है करिश्मा, तुम बात करना , और जब इंटरव्यू के लिए जाना होगा, बता देना । मैं तैयार हूँ।"
अगले दिन करिश्मा ने अपने दोस्त से विक्की की नौकरी के लिए बात की। राज तो ऐसे ही मौके की तलाश में था और वो मौका खुद चल कर राज के पास पहुच गया। करिश्मा के दोस्त ने उस कंपनी में बड़े ही अच्छे और ऊंची पोस्ट पर काम करता था। कंपनी का नाम टी.एम.जी. प्राइवेट लिमिटेड था और कंपनी मॉडलिंग ट्रेनिंग और प्लेसमेंट देने का काम करती थी। अगले दिन राज ने करिश्मा को कॉल किया और उसे कहा कि वो विक्की को इंटरव्यू के लिए भेज दे। साथ ही ड्रेस कोड भी बताया।
करिश्मा बोली, "विक्की, मेरे दोस्त का कॉल आया था। वो कल इंटरव्यू के लिए आने को बोल रहा था।"
विक्की बोला, "ठीक है करिश्मा, मैं कल इंटरव्यू के लिए चला जाऊंगा।"
करिश्मा बोली, "एक प्रॉब्लम है, इंटरव्यू के ड्रेस कोड है। मिनी स्कर्ट, टॉप और कोट पहनकर वहाँ जाना पड़ेगा।"
विक्की बोला, "मिनी स्कर्ट? वहाँ रहने दो फिर, कही और जॉब मीले तो बताना। मिनी स्कर्ट पहनकर मैं इंटरव्यू देने नही जाने वाला।"
"तुम पागल तो नही विक्की, इतना अच्छा सैलरी, 5 लाख का पैकेज है और इतना आराम का पोस्ट है, और तुम मना कर रहे हो", करिश्मा बोली।
तभी वहाँ विक्की की मम्मी आ गयी और उन्होंने पूछा कि वो दोनों किस बात पर बहस कर रहे हैं।
करिश्मा बोली, "देखिये ना आंटी, इतना अच्छा जॉब मिल रहा है विक्की को, टी एम जी प्राइवेट लिमिटेड जैसी मॉडलिंग कंपनी में लड़कियां जॉब करने के लिए मरती हैं और इन नवाब को इतना अच्छा पोस्ट मिल रहा है। और ये सिर्फ इसलिए मना कर रहे हैं कि वहाँ इंटरव्यू में मिनी स्कर्ट पहनकर जाना पड़ेगा।"
विक्की की माँ बोली, "मिनी स्कर्ट पहनने में क्या हर्ज है विक्की, इतनी अच्छी नौकरी और इतना अच्छा पैसा भला कहाँ मिलेगा। विक्की कल इंटरव्यू देने जाएगा करिश्मा। तुम बात कर लो। मैं देखती हूँ कैसे नही जाता है।"
विक्की की माँ ने विक्की के बॉडी के नाप का काले रंग का लेदर मिनी स्कर्ट, लाल साटन टॉप, स्टॉकिंग्स और एक कोट मार्किट से मंगवा लिया। अगले दिन विक्की को उसकी माँ ने तैयार किया। लाल साटन टॉप और काले रंग के लेदर मिनी स्कर्ट, स्टॉकिंग्स और 4 इंच वाला हील्स पहनने के बाद कोट पहन कर विक्की लाजवाब लग रहा था। विक्की ने पहली बार मिनी स्कर्ट पहना था, और उसे बहुत डर लग रहा था। ऑटो से सीधे विक्की टी एम जी प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस पहुँचा। वहां करीब 5 राउंड इंटरव्यू देने के बाद उसे छठा और आखिरी राउंड के लिए मैनेजर के केबिन में भेजा गया। मैनेजर के केबिन में जब विक्की ने राज को देखा तो वो दंग रह गया।
"हाँ तो आप आये हैं हमारी अस्सिस्टेंट एग्जीक्यूटिव बनने के लिए", राज हंसते हुए बोला।
"जी सर्, मैने इस पोस्ट के लिए अप्लाई किया है", विक्की नर्वस होकर बोला।
"तुम्हे सेलेक्ट किया जाता है, तुम कल से नौकरी पर आ सकती हो विक्की, ये रहा तुम्हारा अपॉइंटमेंट लेटर", राज ने विक्की को बधाई देते हुए कहा।
विक्की को नौकरी मिल जाने से वो बहुत खुश था और उसने घर जाकर अपनी मम्मी को गले से लगाकर खुश हुआ और करिश्मा को भी थैंक्स कहा। करिश्मा ने विक्की से अपॉइंटमेंट लेटर दिखाने को कहा। विक्की ने अपना अपॉइंटमेंट लेटर करिश्मा को दिखाया।
लेटर पढ़ने के बाद करिश्मा ने विक्की से पूछा, "विक्की, तुमने ये लेटर ठीक से पढ़कर साइन किया है ना?"
विक्की ने कहा, "लेटर तो मैंने अभी तक ठीक से पढा भी नही है।"
करिश्मा ने लेटर पढ़ते हुए कहा, "ऑफिस की ड्यूटी 11 बजे से 5 बजे तक का है। तुम्हे एग्जीक्यूटिव अस्सिस्टेंट के पोस्ट पर रखा गया है। तुम्हे ऑफिस में शार्ट या फैशनेबल ड्रेसेस जैसे मिनी स्कर्ट्स, पंजाबी सूट, हाफ साड़ी, और ऑफिस के तरफ से एक नथ दिया जाएगा और वो नथ सभी फीमेल एम्प्लाइज को दिया जाता है। वो नथ पहनना अनिवार्य है। तुम्हे अपने बॉस के सारे लीगल डॉक्यूमेंटशन्स और अपॉइंटमेंट्स का हिसाब रखना है। आफिस ऑवर में वर्क लोड ज्यादा होने पर तुम्हारा टाइम भी स्ट्रेच हो सकता है। मॉडलिंग कंपनी होने की वजह से तुम्हे मॉडलिंग के लिये भी प्रोत्साहित किया जा सकता है।"
"ठीक है, लेकिन ये कंपनी वाले फीमेल एम्प्लाइज को नथ क्यों पहनाते हैं, समझ नही आया। खैर कल मेरे जॉब का पहला दिन है, सोच रहा था कि कुछ ड्रेसेस खरीद लूं", विक्की बोला।
"वो यो ठीक है विक्की, लेकिन ऑफिस में तुम मर्द नही औरत हो, इस बात का ध्यान रखना", करिश्मा ने विक्की को सचेत किया।
शाम में विक्की अपनी माँ के साथ मार्केट गया। वहां उसकी माँ ने विक्की के लिए 2 और शार्ट मिनी स्कर्ट्स, एक पंजाबी सूट, 5 साटन साड़ियां, 3 अलग अलग रंग के 4 इंच वाला सैंडल, और कुछ मेकअप का सामान खरीद दिया। अगले दिन विक्की हाफ साड़ी पहनकर ऑफिस के लिए तैयार हुआ तब घर पर राज आ गया। राज ने बताया कि वो बुलेट से आया है और ऑफिस ही जा रहा है।
राज की बात सुनकर करिश्मा बोली, "ठीक है राज तो विक्की को भी अपने साथ लेते जाओ।"
विक्की ने अपने साड़ी के पल्लू को कंधे पर रखा और राज के पीछे औरतों की तरख बैठ गया। वो सोच रहा था कि कभी वो अपनी गर्लफ्रैंड को अपने बाइक पर पीछे बिठा कर घूमाने ले जाता था और आज उसी गर्लफ्रैंड का दूसरा बॉयफ्रेंड राज उसे अपने बाइक पर बिठा कर आफिस ले गया। रास्ते मे धूल उड़ रहा था, तो विक्की ने अपने साड़ी के पल्लू से घूंघट बना लिया। ऑफिस पहुचने पर विक्की ने अपना पल्लू ठीक किया, राज को थैंक्स कहा और पहले दिन के रिपोर्टिंग के लिए एच. आर. के केबिन में गया। वहां एच. आर. ने विक्की का वेलकम किया और उसे एक मध्यम सा प्लैटिनम का नथ दिया जिसमे हीरे जड़े थे।
फिर विक्की से कहा, "विक्की, तुमने शायद लेटर में पढा ही होगा कि इस कंपनी में फीमेल एम्प्लाइज को नथ पहनना अनिवार्य है। तो ये रहा नथ और इसे अभी पहन लो और राज सर को रिपोर्ट करो।"
विक्की ने नथ लिया और अपने नाक में पहन लिया और राज के केबिन में चला गया। राज के केबिन में जाकर विक्की ने रिपोर्ट किया।
राज ने विक्की से दिन भर काम करवाया। राज की नज़र कभी विक्की के कमर पर जाती तो कभी उसके चोली पर। कभी खुली पीठ पर तो कभी जांघों पर। विक्की इन सब से अनभिज्ञ अपना काम निष्ठा और ईमानदारी से किये जा रहा था। शाम में ऑफिस से छुट्टी हुआ। राज ने विक्की से कहा कि वो उसके घर के तरफ ही जा रहा है और वो उसे घर ड्राप कर दिया करेगा। राज विक्की का बॉस बन चुका था और उसकी बात को मानना विक्की की मजबूरी थी। फिर राज ने विक्की को अपने बुलेट पर बिठाया और उसे घर ड्राप करके चला गया। विक्की घर मे गया तो उसकी माँ ने उससे ऑफिस के पहले दिन के बारे में पूछा।
"दिन तो अच्छा था मम्मी, ऑफिस के तरफ से मुझे ये नथ दिया गया है। लेकिन ये नथ मेरे नाक में बहुत चुभ रहा है मम्मी", विक्की ने अपनी माँ से कहा।
"कोई बात नही बेटा, धीरे धीरे आदत हो जाएगा, ऐसे भी औरतों को तो नथ पहनना ही पड़ता है, तुम जाओ फ्रेश हो लो, बहुत थक गए होंगे", विक्की की माँ बोली।
विक्की के वहाँ से जाने के बाद उसकी माँ उसके पापा से बोली, "विक्की कितना सुंदर लग रहा है ना, और नथ पहना हुआ कितना प्यारा लग रहा है।"
विक्की के पापा बोले, "औरतें सुंदर ही होती हैं, और वैसे भी विक्की 6 महीने बाद पूरी तरह से औरत बन जायेगा तब हमारी सारी बेटियों में सबसे सुंदर लगेगा। वैसे विक्की के लिए राज के जैसा लड़का देखेंगे, जो हमारी बेटी का बहुत खयाल रखें और ऐसे लड़के के साथ विक्की की जोड़ी क्या खूब जमेगी।"
"आप सही कहते हो, राज जैसा लड़का और विक्की जैसी लड़की, सच कहते हो। आज जब राज के साथ विक्की खड़ा था तब दोनो की जोड़ी बहुत अच्छी लग रही थी", विक्की की माँ बोली।
तभी वहां करिश्मा आ गयी, उसने विक्की के मम्मी पापा की सारी बातें सुन ली थी।
करिश्मा बोली, "अंकल आंटी, विक्की के लिए राज जैसा लड़का ढूंढने की जरूरत नही पड़ेगी आपको। राज 4 भाई है और चारो कुंवारे हैं। तीन भाइयों की गारंटी तो मैं ले सकती हूँ और राज से मैं खुद शादी करने वाली हूँ। आप अपनी किसी 3 बेटियों की शादी राज के भाइयों से करवा दीजिये। राज के तीनों भी बैंकर्स हैं और अच्छे पोस्ट्स पर हैं और देखने मे राज जैसे ही हट्टे कट्टे हैं। आपको फिक्र करने की कोई जरूरत नही है, और वैसे भी अभी विक्की की शादी में काफी टाइम है। तब तक हम विक्की के लिए भी लड़का ढूंढ लेंगे।"
विक्की की माँ बोली, "तुम सच मे बहुत मदद कर रही हो करिश्मा, इतना तो कोई पराये के लिए नही करता।"
करिश्मा बोली, "नही माँ जी ऐसे मत बोलिये, विक्की औरत नही बनता तो मैं आपकी बहु बनती। अब बहु ना सही बेटी ही समझ लीजिए और ऐसी बात दुबारा मत कीजियेगा।"
अगले दिन राज फिर से विक्की को पिकअप करने बुलेट से विक्की के घर आ गया। राज विक्की को अपने साथ ऑफिस ले गया। उस दिन विक्की ने मिनी स्कर्ट पहना हुआ था और उसके फूली हुई छाती का ऊपरी भाग और मांसल और गोरा जांघ साफ दिखाई दे रहा था। विक्की को इस बात का कोई अंदाजा नही था कि कोई उसे ठीक उसी तरह देख रहा है, जैसे कोई वासना का प्यासा आदमी एक अधनंगी औरत को देखता है। विक्की ने अपना दूसरे दिन का काम बहुत ही ईमानदारी से कम्पलीट किया और पहली दिन की तरह ही राज ने उसे घर तक अपने बुलेट पर ड्राप किया।
3
महीना बीत चुका था, राज रोज़ की तरह विक्की को उसके घर से पिकअप किया और ऑफिस पहुचा। उस दिन विक्की ने लाल वेलवेट साड़ी, छोटा ब्लैक बैकलेस ब्लाउज, झुमका और बाल जो कि पहले से बड़े हो चुके थे, उसे अच्छे बनाया हुआ था। 4 इंच हाई हील्स, होंठो पर लाल लिपस्टिक, आंखों में ऑय लाइनर, हाथों में एक कंगन और हाथों और पैरों के नाखूनों में लाल नेलपॉलिश लगाया हुआ था, जिसमे वो बहुत ही ज्यादा आकर्षक लग रहा था। विक्की का सौंदर्य किसी 21 साल की जवान लड़की जैसा लग रहा था। उस दिन ऑफिस में पार्टी था और कंपनी के बड़े बड़े लोग भी वहां आये थे।
राज ने विक्की से कहा, "आज हमारे ऑफिस में ग्रैंड पार्टी है, बड़े बड़े लोग आ रहे हैं। बॉलीवुड के सितारे भी आएंगे शायद, और डायरेक्टर्स भी। तुम मेरे साथ ही रहना, ज्यादा किसी से घुलना मिलना मत, यहां किसी का कोई भरोसा नही किया जा सकता। हाँ, एक बात और घर पर कॉल करके बोल दो कि आज पार्टी है तो देर हो जाएगा लेकिन मैं तुम्हारे साथ ही रहूंगा तो टेंशन लेने की जरूरत नही है। समझ गयी ना विक्की।"
विक्की ने कहा, "हाँ मैं समझ गयी।"
राज से बात करने के बाद विक्की ने घर पर कॉल कर के बताया कि आज ऑफिस में पार्टी है, तो हो सकता है आने में देर हो जाएगा। विक्की के मम्मी पापा को कोई ऐतराज नही था तो वे राज़ी हो गए और विक्की से पार्टी एन्जॉय करने को कहा।
शाम होने पर पार्टी का आयोजन एक बहुत बड़े 5 स्टार होटल में किया गया था, जहां हायर लेवल अथॉरिटीज के रहने के लिए अलग अलग कमरे भी बुक्ड था। रात हुई और पार्टी शुरू हुआ। बहुत से बड़े बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट, एक्टर्स, एक्ट्रेसस, डायरेक्टर्स, जावेद हबीब जैसे प्रोफ़ेशनल्स और कंपनी के सभी एम्प्लाइज भी थे।
बहुत से आफिस एम्प्लॉइज की नज़र विक्की के कमर पर थी, हाफ साड़ी विक्की के तन को पूरा ढंक पाने में नाकाम हो रहा था। ऑफिस के बहुत से एम्प्लॉइज विक्की को अपनी गर्लफ्रैंड बनाना चाहते थे लेकिन प्रोपोज़ करने से डरते थे। राज ने उन सब से विक्की को मिलवाया। एक साउथ इंडियन फ़िल्म के डायरेक्टर ने तो विक्की को अपनी फिल्म में लेने के लिए आफर भी कर दिया। विक्की ने कहा कि उसे एक्टिंग नही आती और फ़िल्म की हीरोइन बनने का आफर वो असप्त नही कर सकती क्योंकि कंपनी के साथ बांड साइन किया हुआ है। वो डायरेक्टर विक्की के रूप को देखकर इतना पागल हो गया कि उसने जाकर कंपनी के सी ई ओ से बात भी कर लिया। विक्की को इस बात का जरा भी अंदाज़ नही था। विक्की ने अपना ड्रिंक लिया और अभी 2 सिप ही पिया था कि उसे चक्कर आने लगा।
"क्या हुआ विक्की, तुम ठीक तो हो ना", राज ने विक्की के कमर में हाथ डाल कर ऊसर संभालते हुए पूछा।
"पता नही क्यों, अचानक चक्कर से आ रहा है, सब कुछ धुंधला नज़र आ रहा है", विक्की ने अपना होश खोते हुए कहा।
"चलो विक्की, मैं तुम्हे अपने बुक्ड कमरे में ले चलता हूँ", राज ने विक्की को कंधे से सहारा देते हुए कहा।
लेकिन विक्की कब बेहोश हो गया इसका पता भी नही चला। राज ने विक्की को अपनी गोद मे उठा लिया और लिफ्ट से अपने बुक्ड कमरे में ले गया और बिस्तर पर सुला दिया। बिस्तर पर गिरते ही विक्की की साड़ी उसके चोली से अलग हो गया। राज ने विक्की के चेहरे पर पानी छिड़का। विक्की को हल्का होश आया तो उसने देखा कि वो बिस्तर पर लेट हुआ था। सामने गिलास में पानी लिए राज खड़ा था। राज ने विक्की को सहारा देकर उठाया और उसे पानी पीने को कहा। विक्की ने पानी पिया, हल्की बेहोशी भी खत्म हुआ लेकिन उसका सर चक्कर दे रहा था। फिर राज ने विक्की से पूछा कि अब कैसा लग रहा है तब विक्की ने बताया कि उसे अभी भी चक्कर आ रहा है और बहुत ठंड भी लग रहा है। राज ने विक्की के बॉडी को छुआ तो पाया कि उसे फीवर है। गर्मी के मौसम में रजाई अवेलेबल कहाँ से होता। देखते ही देखते विक्की फिर से सो गया। राज नर अपने कपड़े उतार दिये और विक्की के कपड़े भी उतार दिया। फिर विक्की के साथ मे चादर लपेट कर सो गया। राज ने देखा कि विक्की का टेम्परेचर कम नही हो रहा है तो उसने विक्की के होंठों पर अपना होंठ रख दिया और उसे कस कर जकड़ लिया और अपनी बाहों में लेकर सो गया। सुबह हुआ तो विक्की का नींद खुल गया, उसने देखा कि वो राज के छाती पर सर रखकर उसे टाइट से जकड़कर सोया हुआ है और राज ने भी उसे कस कर जकड़ा हुआ था। राज के चेहरे, छाती पर विक्की के लाल लिपस्टिक की निशान थे। विक्की और राज दोनो न्यूड थे। विक्की समझ चुका था कि आखिरी रात उसके साथ क्या हुआ।
"छोड़ो मुझे राज, तुम कर क्या रहे हो मेरे साथ", विक्की राज से दूर हटते हुए बोला।
"क्या हुआ विक्की, तुम ऐसे क्यों बात कर रही हो", राज ने विक्की से कहा।
"तुम और मैं, एक ही बिस्तर पर और वो भी न्यूड। तुमने मेरे बेहोशी का फायदा उठाया है राज। मेरी साड़ी कहाँ है और कल रात तुमने क्या किया मेरे साथ", विक्की ने गुस्से में कहा।
विक्की के मुँह में अजीब सा स्टिकी टेस्ट आ रहा था और उसका पूरा बदन पसीने से लथपथ हो गया था। विक्की ने चादर लपेट लिया और गुस्से में राज के तरफ देखने लगा।
"पहले तो तुम शांत हो जाओ विक्की, तुम्हारी साड़ी, डोरी वाली बैकलेस चोली, ब्रा, पैंटी, सैंडल और पर्स, सब वो सोफे पर रखा है, दूसरी बात कल रात तुमने अपना ड्रिंक पीते ही बीमार पड़ गयी थी, तुम्हे बहुत फीवर था और तुम्हे बहुत ठंड लग रहा था, मेरे पास कोई और ऑप्शन नही था। और तीसरी बात, मैने तो सिर्फ तुम्हे शरीर की गर्मी देने के लिए न्यूड हुआ था लेकिन जब तुम्हारा बुखार उतर गया तब तुम मेरे ऊपर आ गयी और मुझे किस करने लगी, मैने बहुत रोका, लेकिन तुम नही रुकी। एक मंझी हुई पोर्नस्टार की तरह तुमने मेरे शरीर के हर हिस्से को स्मूच किया। यहां तक कि तुमने मेरे पेनिस को भी लॉलीपॉप की तरह 1 घंटे तक चूसा और मेरा स्पर्म भी पिया। और ये देखो तुम्हारे होंठो के लिपस्टिक का निशान अभी तक मेरे पेनिस पर है। और पांचवी बात तुम बार बार यही बोल रही थी कि काश मैं करिश्मा का बॉयफ्रेंड ना होकर तुम्हारा बॉयफ्रेंड होता।", राज ने विक्की को समझाते हुए कहा।
"तुम झूठ बोल रहे हो राज, मैं ऐसा कुछ नही कर सकता। तुमने मेरे साथ बहुत गलत किया है, और इसके लिए मैं तुम्हे कभी माफ नही करूँगा", विक्की रोते हुए बोला।
"तुम प्लीज् रो मत विक्की, कल रात जो हुआ वो ना मेरे हाथ मे था और ना ही तुम्हारे हाथ में। हम दोनों नशे में थे और ये सब हो गया, इसमें किसी की गलती नही है", राज ने विक्की को समझाते हुए कहा।
विक्की बोला, "जो हुआ सो हुआ, ये बात किसी को बताना मत। अब मुझे चेंज करना है, तुम कमरे से बाहर जाओ।"
राज के कमरे से बाहर जाने के बाद विक्की फ्रेश हुआ और अपनी साड़ी पहनकर फिर से पहले की तरह रेडी हुआ और राज के साथ घर आ गया। राज और विक्की के बीच जो हुआ उसके बारे में किसी को कुछ भी पता नही था और राज विक्की को ड्राप करके अपने घर चला गया। घर आकर विक्की ने बताया कि पार्टी बहुत ही मजेदार था और एक साउथ इंडियन डायरेक्टर ने उसे अपनी फिल्म में हीरोइन बनने का आफर भी दिया है।
"क्या बात है विक्की डार्लिंग, टॉलीवुड की हीरोइन बनोगी", करिश्मा ने विक्की को छेड़ते हुए कहा।
"नही ऐसी बात नही है करिश्मा, मैंने अभी हाँ नही किया है", विक्की बोला।
"तो हाँ बोलो, सोच क्या रही हो, टॉलीवुड की हीरोइन बन जाओगी तो कुछ ही दिनों में बॉलीवुड से भी आफर आ ही जायेगा", करिश्मा बोली।
विक्की के माँ बाप भी इसके लिए राजी हो गए। लेकिन विक्की ने कहा कि पहले उसका सेक्स चेंज आपरेशन हो जाए फिर वो इसके लिए हां करेगा।
"बस तीन महीने का इंतज़ार है, तीन महीने कैसे बीतेगा तुम्हे पता भी नही चलेगा। उसके बाद तुम हमेशा के लिए औरत बन जाओगी। उसके बाद टॉलीवुड की हीरोइन बन जाना।", करिश्मा बोली।
फिर विक्की अपने कमरे में गया और बैठकर सोचने लगा, "क्या कल रात मैंने सच मे राज के साथ वो सब किया जो एक औरत अपने पति के साथ करती है। क्या मैने सच मे राज के पेनिस को चूसा, और अगर ऐसा नही किया तो मेरे लिपस्टिक का निशान उसके व्होल बॉडी पर कैसे था। विक्की को कुछ समझ नही आ रहा था कि उसने कल रात क्या किया, ये सब कैसे हुआ और सही किया या गलत। खैर जो भी हुआ उसे बदला तो नही जा सकता लेकिन डॉक्टर से मिल लेना सही रहेगा।" ये सोचकर विक्की अकेले ही डॉक्टर के पास अपॉइंटमेंट लेकर पहुच गया।
"नेक्स्ट", डॉक्टर की आवाज़ आयी तो कम्पाउण्डर ने विक्की से कहा, "मैडम, आपका नंबर है।"
विक्की डॉक्टर के केबिन में गया, डॉक्टर ने उसे बैठने को कहा। फिर बोली, "कहिये मैडम, आपकी समस्या क्या है, वैसे आपको कहीं देखा देखा सा लग रहा है। हम पहले भी मिल चुके हैं शायद।"
"मेरा नाम विक्की है डॉक्टर, पहचाना आपने। मेरा सेक्स चेंज आपरेशन होना है 2 महीने बाद। याद आया आपको", विक्की ने अपने साड़ी का पल्लू अपने कंधे पर रखते हुए कहा।
"ओह्ह, माई गॉड, विक्की तुम। आई एम सो सॉरी, मैंने तुम्हें पहचाना नही, तुम इतनी सुंदर लग रहे हो और नाक में नथ पहनकर तो बहुत ही ज्यादा औरतपन झलक रहा है। मेरी अपेक्षाओं से कही ज्यादा विकास दिख रहा है तुम्हारे अंदर। आज अपॉइंटमेंट लेने की कोई खास वजह!", डॉक्टर ने पूछा।
"थैंक्स फ़ॉर द कॉम्प्लिमेंट डॉक्टर, लेकिन कल रात मेरे साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद मैन कभी नही की थी। कल रात मेरे ऑफिस में पार्टी थी और मेरी बेहोशी का फायदा उठाकर मेरा बॉस मेरे साथ पता नही रात भर क्या क्या किया। उसके कहने के मुताबिक मैने उसके साथ अपनी मर्ज़ी से रात बिताई लेकिन मुझे कुछ भी याद नही। प्लीज्, डॉक्टर मेरा चेकअप कीजिये। ऐसा न हो मेरे साथ और कुछ गलत हो जाये।", विक्की ने रोते हुए कहा।
डॉक्टर बोली, "शांत हो जाओ विक्की, मैं कुछ टेस्ट्स लिख रही हुँ, हॉस्पिटल लैब में ये टेस्ट्स करवा लो।"
डॉक्टर के दिये हुए टेस्ट प्रिस्क्रिप्शन को लेकर विक्की हॉस्पिटल के लैब में पहुंचा, वहाँ विक्की का सी टी स्कैन, एम आर आई स्कैन, एक्स रे, ब्लड टेस्ट्स, यूरिन टेस्ट, सलाइवा टेस्ट किया गया। और रिपोर्ट्स के लिए विक्की को अगले दिन आने को कहा गया। अगले दिन सुबह हॉस्पिटल के लैब में पहुचा, टेस्ट रिपोर्ट्स लेकर डॉक्टर से मिलने उनके केबिन में गया।
"आओ विक्की, तुमने टेस्ट्स करवा लिया, लाओ रिपोर्ट्स दो।", डॉक्टर बोली।
रिपोर्ट्स को करीब 2 घंटे तक अच्छे से गहन अध्ययन करने के बाद डॉक्टर बोली, "विक्की इन रिपोट्स के हिसाब से परसो रात को तुमने एक मर्द के साथ सेक्स ही नही बल्कि वीर्य का सैंपल भी तुम्हारे सैलाइवा से मिला है, लेकिन चिंता करने की कोई जरूरत नही। तुमने परसो रात सिर्फ ब्लो जॉब यानी किसी मर्द के पेनिस को अपने मुह में रख कर उसे सैटिस्फैक्शन देना बस यही ही हुआ है, फिजिकल रिलेशन अभी नही बना था। इससे तुम्हारे बॉडी पर कोई असर नही होगा तो तुम निश्चिन्त रहो। अब बात करें तुम्हारे शरीर के रिपोर्ट्स की तो तुम्हारे छाती का विकास मेरे अनुमान से कहीं अधिक तेजी से हुआ है। तुम्हारे शरीर मे हार्मोनल चेंज काफी तेजी से हुआ है और तुम्हारा गर्भाशय भी 80% विकसित हो चुका है। अगले दो महीने तुम्हारे लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण हैं, इन दो महीनों में तुम्हे अपने शरीर पर खास ध्यान रखने की जरूरत है। कुछ योग आसान बता रही हूँ, उसे अगले दो महीनों तक नियमित रूप से करना।"
डॉक्टर की बात सुनकर विक्की को बहुत शर्मिंदगी महसूस हो रहा था और साथ ही अपने शरीर में हो रहे हॉर्मोनल चेंज की वजह से काफी इमोशनल हुए जा रहा था। फिर अपने रिपोर्ट्स लेकर घर आ गया और अपने मम्मी पापा को बताया कि उसके शरीर मे गर्भाशय का विकास 80% हो चुका है। ये सुनकर विक्की के मम्मी पापा खुश भी हुए और अपने बेटे की इस हालात पर उन्हें रोना भी आ रहा था। लेकिन खुद को संभाल कर उन्होंने विक्की से कहा कि जैसा डॉक्टर ने कहा है वैसे ही करना।
अगले दिन विक्की के मम्मी पापा जाने वाले थे।
"देखो बेटा, अब सिर्फ 2 महीने रह गए हैं, उसके बाद तुम्हारा सेक्स चेंज ऑपरेशन होगा। तुम अपना ख्याल रखना, टाइम से ऑफिस जाना और टाइम से वापिस आ जाना। 2 महीने बाद तुम्हारे सेक्स चेंज ऑपरेशन से पहले मैं, तुम्हारे पापा और तुम्हारी तीनो बहन यहाँ आ जाएंगे।", विक्की की मम्मी बोली।
"ठीक है माँ, तुम जल्दी आना, बाकी टेंशन मत लेना, मैं ठीक हूँ", विक्की बोला।
अगले दिन उसके मम्मी पापा अपने घर चले गए और विक्की से कहा कि वो अपना ध्यान रखे।
अगले दिन ऑफिस में।
"विक्की मेरे आज के अपॉइंटमेंट का लिस्ट अभी तक मेरे टेबल पर नही आया", राज ने विक्की को आंख दिखाते हुए कहा।
"लिस्ट तैयार कर रही हूँ सर, अभी 5 मिनट्स में आपको देती हूँ", विक्की बोला।
उस दिन विक्की ने मिनी स्कर्ट पहना हुआ था, जिसमे वो काफी आकर्षक लग रहा था। जितने देर में विक्की ने लिस्ट तैयार किया, उतने देर में राज कभी विक्की के गोरे जांघो को देखता तो कभी उसके टॉप से बाहर आने की कोशिश करते अर्धविकसित बूब्स को देखता। विक्की इन सब से अनजान अपने काम मे जुटा हुआ था। 5 मिनट्स में विक्की ने अपॉइंटमेंट लिस्ट तैयार कर लिया और राज को सबमिट किया।
"आज जितनी मीटिंग्स हैं, उनका पूरा को-ऑर्डिनेशन तुम्ही को करना है विक्की", राज बोला।
"ओके सर्", विक्की ने कहा।
पूरे दिन के को-ऑर्डिनेशन सुसेक्सफुली करने के बाद और क्लाइंट्स से अच्छा रिस्पांस मिलने से राज बहुत खुश हुआ और विक्की को शाबाशी देते हुए कहा, "विक्की, तुम्हारे काम करने के तरीके से क्लाइंट बेहद खुश हैं और उन्होंने तुम्हारे लिए कॉम्प्लिमेंट भी दिया है।"
"थैंक्स सर्", विक्की बोला।
शाम को ऑफिस के सारे काम निपटाने के बाद हर रोज़ की तरह राज विक्की को अपने बाइक पर बिठाया उसके घर के लिए निकल गया। रास्ते मे राज के पास करिश्मा का कॉल आया कि वो हरिद्वार जा रही है, वो विक्की को ये बात बता दे कि फ़ोन भी ऑफ रहेगा। नेक्स्ट डे इवनिंग तक वो वापिस आ जायेगी। राज ये जान कर बेहद खुश हो गया। रास्ते मे उसने अपनो बाइक की स्पीड बढ़ा दिया, तो विक्की ने उसे धीरे चलाने को कहा, लेकिन राज नही माना। विक्की को आज पहली बार अहसास हुआ कि मर्द एक औरत का कितना फायदा उठाते हैं। राज बार बार ब्रेक लगाता और बार बार विक्की के अर्धविकसित बूब्स राज के पीठ से टकराते। कल तक जब विक्की मर्द था तब वो भी यही करिश्मा के साथ करता और आज जब विक्की के अधूरे औरत बनने पर ही करिश्मा का बॉयफ्रेंड उसके साथ ठीक वैसे ही बर्ताव कर रहा है। घर पहुचने पर विक्की घर के अंदर जाने लगा तो देखा कि गेट लॉक है। विक्की ने दूसरी चाबी जो उसके पर्स में हमेशा रहता, उससे गेट खोला और अंदर जाने लगा।
तभी राज ने कहा, "विक्की, मेरे लिए एक ग्लास पानी ले आना, प्लीज्।"
"अंदर आकर खुद से पानी ले लो राज, आई एम नॉट योर सर्वेंट।", विक्की बोला।
विक्की की ये बात राज को बहुत बुरा लगा। उसने अपना बाइक लॉक किया, घर के अंदर आया और दरवाज़े को अंदर से लॉक किया। फिर घर की चाबी अपनी जेब मे रखकर फ्रिज़ से पानी निकाला और सोफे पर बैठकर आराम से पानी पिया। विक्की भी वही आ गया और उसी बोतल से पानी निकाला और वो बजी सोफे पर बैठकर पानी पीने लगा।
"तुमने पानी पी लिया ना", अब तुम जा सकते हो राज।", विक्की बोला।
"पानी तो पी लिया लेकिन मेरी प्यास नही बुझी विक्की, आज घर जाने का मन भी नही हो रहा", राज ने अंगड़ाई लेते हुए कहा।
"ये क्या है राज, और दरवाज़ा लॉक क्यों है, इसका चाभी कहाँ है?” विक्की ने दरवाजा चेक करते हुए राज से पूछा।
"चाबी मेरी जेब मे है विक्की डार्लिंग, आज इस घर मे सिर्फ मैं हूँ और तुम हो। तुम्हारे रसीले होंठ, गुलाबी गाल और मस्तानी चाल के तो ऑफिस में सभी दीवाने हैं लेकिन तुम्हारे जिस्म का सबसे बड़ा दीवाना तुम्हारे सामने बैठा है।", राज बोला।
"राज देखो, ये तुम सही नही कर रहे हो, मैं अभी करिश्मा को कॉल करके उसे सबकुछ बताता हूँ", विक्की राज पर चिल्लाया।
विक्की को समझ आ चुका था कि राज की नीयत कुछ ठीक नही। उसने करिश्मा को कॉल किया लेकिन करिश्मा का फ़ोन स्विच ऑफ था। विक्की अंदर वाले कमरे में जाकर खुद को बचाने के लिए जैसे ही आगे बढ़ा, राज ने विक्की की कलाई पकड़ ली। विक्की की कलाई पहले की तरह मजबूत नही था और ना ही राज की ताकत के सामने टिक पाने का ताकत था।
राज ने विक्की की कलाई को मोड़कर उसकी पीठ से सटाकर बोला, "अब तुम औरत हो विक्की और तुम्हारे इन नाज़ुक कलाइयों में इतना दम नही जो मेरे ताकत का सामना कर सके।"
"नही राज, प्लीज् मेरे साथ ऐसा मत करो, भगवान के लिए मुझे छोड़ दो, प्लीज्।", विक्की रोने लगा और राज से मिन्नते करने लगा कि वो उसे छोड़ दे लेकिन आज राज का मूड कुछ और ही था।
फिर राज ने विक्की के कमर में हाथ डाल कर उसे अपनी गोद मे उठा लिया और अंदर वाले कमरे में ले जाकर बिस्तर पर पटक दिया। राज ने अपने फ़ोन को फ्लाइट मोड पर सेट किया और फिर वीडियो मोड ऑन करके अलमीरा पर ऐसे रख दिया जिससे सब रिकॉर्ड हो जाये। विक्की लगातार रो रहा था और राज से मिन्नतें कर रहा था लेकिन राज नही माना। फिर राज ने विक्की के दोनों हाथ ऊपर कर के बांध दिया और उसके चेहरे पर अपना जीभ फेरने लगा। मिनी स्कर्ट में विक्की मछली की तरह छटपटा रहा था, रो रहा था। फिर राज में विक्की के होंठ पर अपने जीभ फेरने लगा। विक्की ने अपना मुंह बंद कर लिया और राज के हवस से खुद को बचाने की कोशिश करने लगा।
"आज मैं तुम्हे औरत होने का एहसास करवाऊंगा विक्की, आज तुम औरत बन जाओगे। काश तुम सच मे औरत होते तो मैं तुम्हे ही अपनी गर्ल फ्रेंड बनाता", राज ठहाका लगते हुए विक्की के मुँह को दबा कर उसके मुंह मे अपना जीभ डाल दिया और उसके होंठों को चूसने लगा।
विक्की के लिए ये बिल्कुल नया एक्सपेरिएंस था। कभी वो खुद मर्द हुआ करता था और अभी ठीक तरह से औरत बना भी नही है और उसके साथ एक मर्द रेप करने की कोशिश कर रहा है। फिर राज ने विक्की के टॉप को नीचे सरका दिया और विक्की के अर्धविकसित बूब्स को चूसने लगा। विक्की लगातार रोये जा रहा था, बीच बीच मे राज उसके बूब्स पर दांत गड़ाने लगा। विक्की के मुँह से कभी "उह" तो कभी "आह" की आवाज़ निकलने लगा। फिर काफी देर तक विक्की के गोर बदन के सभी हिस्सों को चूमने और चाटने के बाद राज ने वो किया जिसकी विक्की ने कभी उम्मीद नही की थी। राज ने अपना कच्छा उतार दिया और अपने पेनिस को विक्की के दोनों बूब्स के बीच मे रखकर आगे पीछे करने लगा। विक्की ने देखा कि राज का पेनिस काफी बड़ा है, वो करीब 8 इंच लंबा होगा, अब विक्की का डर बढ़ने लगा।
फिर राज ने अपना पेनिस विक्की के होंठ पर रख दिया और बोला, "अब एक अच्छी पोर्नस्टार् की तरह इसे अपने मुंह मे लो विक्की।"
"नही, राज ये तुम बहुत गलत कर रहे हो मेरे साथ, में कोई पोर्नस्टार नही हूँ जो तुम मेरे साथ ये सब कर रहे हो", विक्की राज पर चिल्लाते हुए बोला।
"तुम्हे तो मेरा शुक्रगुजार होना चाहिये विक्की, मैं तुम्हे औरत बनने से पहले ही औरत होने का अहसास करवा रहा हूँ, अब ज्यादा टाइम वेस्ट मत करो और मेरा लण्ड अपने मुंह मे लो", राज ने विक्की को अपना ताकत दिखाते हुए कहा।
विक्की ने बहुत कोशिश की, लेकिन राज ने आखिरकार अपना पेनिस उसकी मुँह में डाल दिया और उसके बालों को पकड़कर आगे पीछे करने लगा। करीब एक घंटे तक राज ने विक्की को ब्लो जॉब दिया और आखिर में अपना वीर्य विक्की के मुँह में छोड़ दिया और उसके मुंह को बंद करके उसे पी जाने को बोला और फिर विक्की को जबरदस्ती अपना वीर्य पिला दिया। विक्की ने पहली बार होश में एक मर्द का वीर्य पिया, बहुत अजीब और स्टिकी टेस्ट हो रहा था और गले के नीचे होते हुए वो वीर्य विक्की के पेट मे चला गया। विक्की अभी भी अपने हालात पर रोये जा रहा था। फिर राज ने विक्की का मिनी स्कर्ट ऊपर उठाया और उसका पैंटी खोल दिया।
विक्की ने अभी भी सैंडल्स पहना हुआ था लेकिन राज ने अपना जोर लगाया और विक्की के गांड में अपना पेनिस डाल कर उसका गांड चोदने लगा। पहली बार किसी मर्द का पेनिस विक्की के गांड में अभी आधा भी नही गया था कि विक्की की जान ही निकल गयी , उसे ऐसा दर्द हुआ कि जैसे कोई उसे दो भागों में काट रहा हो।
"ओह्ह, आह, राज प्लीज रुक जको, मेरे साथ ऐसा मत करो प्लीज्", किसी आम लड़की की तरह विक्की ने राज से रुकने को कहा।
"पहली बार मे थोड़ा दर्द तो होगा विक्की बेबी, धीरे धीरे आदत हो जाएगा", राज हंसते हुए बोला।
इससे पहले कि विक्की कोई जवाब देता, उससे पहले ही राज ने अपना पूरा पेनिस विक्की की गांड में डाल दिया और उसे चोदने लगा। विक्की सिसकी लेने लगा, रोने लगा, चिल्लाने लगा, लेकिन इसका कोई असर राज पर नही हुआ। कभी "आह, ओह्ह, ऊह" तो कभी "ओह्ह, उम्म, नही, राज प्लीज्, नही, आहह" की आवाज़ के साथ विक्की अपने दर्द पर काबू पाने की कोशिश में लगा हुआ था। लेकिन राज की स्पीड कभी स्लो होती तो कभी फुल स्पीड में विक्की को चोदने लगता। इसी दौरान विक्की के गांड से खून आने लगा लेकिन राज नही रुका और विक्की बेहोश हो गया। विक्की की बेहोशी के दौरान भी राज ने काफी देर तक विक्की के साथ सेक्स किया। करीब 1 घंटे बाद राज ने विक्की के गांड से अपना पेनिस निकाला और अपना वीर्य विक्की के बदन पर छिड़क दिया। फिर राज ने विक्की का हाथ खोल दिया और उसे पूरा न्यूड करके वाशरूम में ले गया और उसे अच्छे से नहाया। पानी पड़ते ही विक्की को होश आया गया और उसके देखा बाथटब में राज अपने पेनिस पर बिठाया हुआ है। विक्की ने उठने का कोशिश किया लेकिन राज ने उसके कमर को जकड़ लिया और बाथटब में ही विक्की के साथ फिर से सेक्स करने लगा। विक्की के साथ 1 घंटे तक सेक्स करने के बाद राज ने विक्की को अपनी गोद मे उठाकर बाथटब से बाहर निकाला और उसे शरीर पोछने के लिए टॉवल दिया।
फिर राज ने विक्की से कहा, "विक्की, इस टॉवल से पहले अपने कोमल बदन को पोछ लो । उसके बाद मेरे शरीर को पोछना।"
विक्की के सामने कोई ऑप्शन नही था सिवाय राज की बात मानने को। विक्की ने अपना शरीर पोछ लिया फिर राज के बॉडी को अच्छे से पोछ दिया।
"अब तुम खुश हो राज, मेरे साथ रेप करने के बाद तुम्हे खुशी तो मिल ही गयी होगी ना", विक्की ने गुस्से में राज से कहा।
"हाँ विक्की, तुम्हारा बदन सच मे बहुत रसीला है, आज रात के लिए तुम मेरी बीवी हो और मैं तुम्हारा पति, समझी तुम।", राज बोला।
"तुम्हे मेरे साथ जो कुछ भी करना था, वो तुमने किया, लेकिन अब बस, अब तुम जाओ और मेरा दिमाग खराब मत करो।", विक्की ने गुस्से में कहा।
"चटाक", एक थप्पड़ गाल पर पड़ते ही विक्की बिस्तर पर गिर गया। दर्द से रोने लगा, तभी राज बोला, "तुम्हे एक बार मे समझ नही आता, जो बोला है वो करो नही तो ये देखो तुम्हारा साथ सेक्स का वीडियो, इसे मैं एक मिनट में वायरल कर दूंगा। फिर तुम्हारा क्या होगा इसका अंदाज़ा तो तुम्हे होगा ही।"
राज के साथ सेक्स का वीडियो देखकर विक्की का होश उड़ गया और वो बोला, "नही राज, प्लीज्, तुम जो कहोगे मैं करने के लिए तैयार हूँ, लेकिन ये वीडियो वायरल मत करना।"
"अब आयी हो लाइन पर मेरी जान, अब ये लो साड़ी-ब्लाउज और इसे अच्छे से पहनकर, दुल्हन की तरह मेकअप करके और अपनी हाई हील्स वाली सैंडल पहनकर ताकि तुम मेरी छाती तक तो आ ही सको। और तैयार होकर जल्द से जल्द मेरे पास वापस आओ।", विक्की को पीला साड़ी और पीला ब्लाउज देते हुए राज ने कहा।
राज की बात मानना अब विक्की की मजबूरी था। उसने वो साड़ी और ब्लाउज उठाया और अपने कमरे में तैयार होने चला गया। सबसे पहले से अपना साड़ी और ब्लाउज पहना, मेकअप किया, लिपस्टिक लगाया। फिर बाल ठीक किया। फिर विक्की ने माथे पर मांगटीका, कानो में झुमके, हाथों में चूड़ियां, गले मे एक हार, पहन लिया। फिर विक्की ने एक पायल पहना और एक पीले रंग का सैंडल पहनकर राज के सामने चला गया। विक्की पीले रंग की साड़ी में बहुत सुंदर और आकर्षक लग रहा था।
"विक्की ये क्या है? तुम्हे पता नही कि दुल्हन होने का मतलब सम्पूर्ण श्रृंगार होता है, तुम्हारे नाक में बड़ा वाला नथिया होना चाहिए, तुम अंदर से अपने सारे नथिया ले कर आओ, मैं बताता हूँ तुम्हे कौन सा नथिया पहनना है। अब जाओ" राज ने ऐसे कहा जैसे विक्की उसकी सच की दुल्हन हो।
राज की बात सुनकर विक्की अंदर गया और अपने सभी नथिया लेकर राज के सामने आया। राज ने उनमे से सबसे भारी और डिज़ाइनर नथ जो एक हैवी चेन से जुड़ा हुआ था, उसे उठाकर विक्की को दे दिया और उसे पहनकर आने को कहा।
विक्की ने वो हैवी और डिज़ाइनर नथिया को अपने नाक में डाला और उसके हैवी चेन के एक हिस्से को अपने राइट झुमके में फंसा दिया। नथिया काफी हैवी था और विक्की को काफी अजीब लग रहा था, फिर विक्की राज के सामने आया और सर झुका कर खड़ा हो गया।
"क्या बात है मेरी जान, तुम तो वाकई बेहद खूबसूरत लग रही हो, यहां आओ, मेरी गोद में बैठो", विक्की का कलाई पकड़कर राज ने उसे अपनी गोद मे बिठाते हुए कहा।
विक्की चुपचाप राज की गोद मे बैठ गया, और राज से कहा, "राज तुम सच मे राक्षस हो, ये जो तुम मेरे साथ कर रहे हो, बिल्कुल गलत है।"
"हाहाहाहा, तुम मुझे सही और गलत के बीच अंतर करना मत सिखाओ। मैने तुम्हे दुल्हन की तरह सजने को कहा था विक्की और तुम्हे ये नही पता कि दुल्हने अक्सर घूंघट में ही रहती है।", विक्की के साड़ी की पल्लू से उसका घूंघट बनाते हुए राज बोला।
"ओह माई गॉड, विक्की, मेरी दुल्हन बनकर तुम्हे कैसा महसूस हो रहा है", विक्की के कमर पर चिकोटी काटते हुए राज बोला।
"आहह, ये तुम क्या कर रहे हो राज। तुम्हारे लिए आज मैं दुल्हन की तरह तैयार हुआ, जबकि तुम्हे भिनपता है कि मैं भी तुम्हारी तरह एक आदमी हूँ। मुझे बहुत अजीब फील हो रहा है राज। मैने बचपन से लेकर आज तक कभी ये नही सोचा कि तुम्हारे जैसा मर्द मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाएगा और मुझे अपनी दुल्हन बनने पर मजबूर कर देगा।", विक्की ने आंखों में आंसू लिए राज से कहा।
"मेरी जान, तुम आदमी नही हो, आधी औरत हो। और आज से तुम्हर आधी औरत से पूरी औरत बनने का सफर शुरू होगा। दुल्हन के इस रूप में तुम कहर ढा रही हो, अब अपना घूँघट ठीक करो, किचन में जाओ और मेरे लिए अच्छा अच्छा खाना पका कर लाओ", राज ने विक्की को आर्डर देते हुए कहा।
एक आज्ञाकारी नई नवेली दुल्हन की तरह, अपना घूंघट ठीक करके विक्की किचन में गया और राज के लिए खाना बनाने में लग गया। चूड़ियों की खन खन, पायल की छह छन की आवाज़ और नाक में पहना हुआ बड़ा और हैवी नथ का निचला हिस्सा का बार बार लाल होंठ से टकराना विक्की को परेशान कर रहा था, लेकिन उसके पास कोई ऑप्शन नही था।
आज रात के लिए विक्की राज की दुल्हन और बीवी था, जिसके साथ उसका एक दिन का पति और दूल्हा राज जो चाहे करने में सक्षम था।
विक्की ने खाना बनाया, और उसके बाद घूंघट करके एक दुल्हन की तरह राज को खाना पड़ोसा। जब तक राज ने खाना खत्म नही किया, तबतक विक्की घूंघट में वहीं खड़ा रहा। राज के खाना खा लेने के बाद विक्की ने राज का जुठा प्लेट उठाया और किचन में जाकर उसे धोया।
राज ने कहा, "विक्की डार्लिंग, तुम भी डिनर कर लो, तब तक मैं नाईट वाक करके आता हूँ।"
राज घर से बाहर निकला, गेट बाहर से लॉक किया। उसके बाद नाईट वाक के लिए निकल गया। विक्की ने अपना खाना खत्म किया और उसके बाद किचन में साफ सफाई कम्पलीट किया। उसके बाद विक्की ने अपने कमरे में जाकर अपना बिस्तर ठीक किया। अभी इतने सारे कामों की वजह से विक्की इतना थक गया था कि वो बिस्तर पर वैसे ही बैठ गया और बैठे बैठे उसे कब नींद आ गया, इसका पता भी नही चला। विक्की को इस बात का जरा सा भी अंदाजा नही थी कि राज उसकी सभी एक्टिविटीज को अपने हाई डेफिनिशन कैमरा में रिकॉर्ड कर रहा था।
राज जब कमरे में आया तो उसने देखा कि विक्की यानी उसकी दुल्हन सो रही है। घूंघट में से बाहर आने की कोशिश करता विक्की का चेहरा, रसीले होंठों पर रुका हुआ बड़ा सा नथ, नग्न कमर, कलाइयों की चूड़ियों में विक्की का रूप किसी सुंदर सी दुल्हन से तनिक भी कम नही था। राज से विक्की का वो सुंदर रूप से दूरी बर्दाश्त नही हुआ तब वो विक्की के बगल में जाकर लेट गया और काफी देर तक विक्की के रूप को निहारता रहा। फिर उसने अपनी उंगली राज के होंठों पर रख दिया और सहलाने लगा। फिर अपनी उँगली विक्की के होंठो में घुसकर उसे पंप करने लगा। विक्की को अचानक इस तरह से मुह में कुछ फील हुआ, उसने देखा राज अपनी उंगली से उसके होंठो में पंप कर रहा था।
"तुम जाग गयी मेरी दुल्हन, अब जग ही गयी हो तो मेरी उंगली को चुसो, जैसे दिन में मेरा पेनिस चूसा था।", राज बोला।
जैसे जैसे राज बोलता गया, पहले राज की उंगली, उसके बाद होंठ से होंठ पर स्मूचिंग और उसके बाद राज का पेनिस अपने मुह में लेकर एक पोर्नस्टार की तरह बखूभी चूसा। राज ने फिर से अपना वीर्य विक्की के मुह में छोड़ दिया लेकिन इस बार विक्की ने बिना कुछ कहे उस वीर्य को पी लिया और आंखों में आंसू लिए राज को देखने लगा।
"अरे वाह, मेरी दुल्हन तो काफी समझदार है, चलो आज कुछ तो औरतों वाले गुण विकसित हुआ तुम्हारे अंदर। कब चलो घोड़ी बन जाओ।", राज ने विक्की से कहा।
"नही राज, मुझे पहले से ही बहुत दर्द है, और दर्द बर्दाश्त नही कर पाऊंगा मैं", विक्की बोला।
फिर राज ने एक थप्पड़ दूसरे गाल पर जमा दिया और कहा, "तुम बीवी हो और मेरी दुल्हन हो विक्की, लड़को की तरह बातें करना बंद करो, लड़कियों की तरह बात किया करो, समझी।"
"आई एम सॉरी", रोते हुए विक्की बोला और घोड़ी बनकर बैठ गया।
उसके बाद राज ने विक्की की साड़ी और पेटीकोट को ऊपर की ओर सरकाया। फिर उसकी पैंटी उतारकर उसके गांड में अपना मोटा पेनिस डाल कर पंप करने लगा।
"आहहहहहहहहह, बहुत दर्द हो रहा है राज, प्लीज राज, प्लीज। आहहहहहह, ओहहहहहहह, नही राज प्लीज", दर्द से विक्की रोने लगा, चिल्लाने लगा लेकिन उसकी सुनने वाला वहां कोई नही था।
करीब 2 घण्टे तक विक्की को गांड में पंप करने के बाद राज ने विक्की को गोद मे उठा लिया और खड़ा होकर विक्की को पंप करने लगा। उसके आधे घंटे बाद राज ने विक्की को पूरी तरह से नंगा करके उसके साथ आधी रात तक जिस्मानी संबंध बनाया। राज के ऊपर ना ही विक्की के आंसुओं का कोई असर हुआ और ना ही उसके चिल्लाने से कोई फर्क पड़ा। विक्की के बेहोश होने तक राज ने उसे भरपूर तरीके से चोदने के बाद अपना पेनिस उसकी गांड में डालकर अपनी बाहों में लेकर सो गया। सुबह जब विक्की की नींद खुली तो बिस्तर पर खून के छींटे और उसकी गांड मे राज का पेनिस था।
"सुबह हो गयी राज, अब तो प्लीज् अपना पेनिस मेरे गांड में से निकाल लो ना।", विक्की ने राज से रिक्वेस्ट किया।
"ठीक है, लेकिन मेरे पेनिस को भी तुमसे प्यार चाहिए, पहले इसे अपने मुँह में लेकर प्यार करो, उसके बाद चली जाना", राज ने शरारत करते हुए कहा।
विक्की ने एक बार फिर से राज का पेनिस अपने मुँह में लिया और उसे अच्छे से चूसा और 15 मिनट्स तक ब्लोजॉब देने के बाद राज का वीर्य पी लिया। और उसके बाद राज के पेनिस को अच्छे से चाट कर साफ़ कर दिया।
"अब तो तुम खुश होंगे ना राज", विक्की ने राज से कहा।
"हाँ जानेमन, बहुत खुश हूं, बाथरूम में जा रही हो तो ये बेडशीट भी ले जाओ।", राज बोला।
विक्की ने बेडशीट हाथ मे लिया और बाथरूम की ओर जाने के लिए उठा। जैसे ही विक्की ने पहला कदम आगे बढ़ाया, उसके गांड में बहुत जोर से दर्द हुआ, और वो वहीं बैठकर रोने लगा।
"क्या हुआ मेरी जान को", राज ने पूछा।
"तुमने मेरे साथ ये क्या किया राज, मुझे इतना दर्द हो रहा है कि मुझसे चला भी नही जा रहा है", विक्की ने रोते हुए गुस्से में कहा।
"कोई बात नही बेबी, मैं हूँ ना। मैं तुम्हे बाथरूम में ले चलता हूँ।", राज बोला और विक्की को गोद मे उठाकर बाथरूम में ले गया।
"अब तुम बाथरूम से बाहर जाओ राज, मुझे नहाना भी है।", विक्की ने राज से कहा।
"ओके मेरी रानी, मैं जा रहा हूँ", राज ने मस्ती के लहजे में कहा।
राज के बाहर जाने के बाद विक्की ने खुद से कहा, "ये क्या किया तुमने विक्की, तुम औरतो की तरह एक मर्द के साथ रात बिताया है। ये सब कैसे होने दिया तुमने विक्की, तुम मर्द थे और एक मर्द ने तुम्हारे साथ रेप तक किया और तुम औरतो की तरह चुदते रहे।"
विक्की काफी देर तक खुद से लड़ता रहा, रोता रहा और उसके बाद बेडशीट धोने के बाद नहाया और टॉवल को छाती पर लपेटकर बाहर आया। बाथरूम से बाहर आते ही विक्की को चक्कर से आया और वो गिरने ही वाला था कि उससे पहले ही राज ने उसे अपनी बाहों में जकड़कर गिरने से रोक लिया। फिर राज ने विक्की को उठाकर बिस्तर पर लिटा दिया और कहा कि वो ऑफिस जा रहा है, और विक्की को रेस्ट करने के लिए बोलकर राज वहां से चला गया।
Comments
Post a Comment