Skip to main content

कलाकार by Dressing Desire

 


मेरा नाम रोशन है और में फिल्मों में एक एक्टर हूं।शुरुआत में मेरी फ़िल्में ठीक-ठाक कमाई कर रही थी।मैंने फ़िल्में हिट होने पर अपनी फीस में वृद्धि कर दी। प्रोड्यूसरों ने भी मेरी फीस वृद्धि कर दी।कुछ फिल्मों के बाद लगातार मेरी 4-5 फ़िल्में फ्लॉप हो गई।मैंने नई तरह कि फ़िल्में भी ट्राई किया पर वो फ़िल्में भी बुरी तरह से फ्लॉप हो गई और ऐसा फ्लॉप हुआ कि प्रोड्यूसर को भारी नुकसान हो गया।अब प्रोड्यूसर और डायरेक्टर मुझे अपनी फिल्मों में लेने से कतराने लगे थे।मैंने भी कुछ दिन का ब्रेक ले लिया।ब्रेक से आने के बाद में फिर से प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के चकर लगने लगा पर किसी ने भी मुझे फिल्म नहीं दी।अब धीरे धीरे में बहुत टेंशन में आने लगा था और अब मैंने अपनी फीस और यहां तक कोई भी छोटा मोटा रोल करने के लिए मान गया,फिर भी मुझे फिल्म नहीं मिली।मेरी आखिरी फिल्म को रिलीज हुए लगभग एक साल हो गई थी और अब धीरे धीरे मेरी पॉपुलैरिटी काम हो रही थी और मेरे पैसे भी।में अब बहुत जायदा फ्रस्ट्रेट और डिप्रेशन में चला गया था।

एक दिन मैं काम की तलाश में प्रोड्यूसर,डायरेक्टर और कास्टिंग डायरेक्टर के ऑफिसों के चक्कर काट रहा था तभी मुझे एक डायरेक्टर ने कहा कि उसके पास एक स्क्रिप्ट तो है जिसे कई एक्टर मना कर चुके हैं।मैंने कहा कि में वह फिल्म करूंगा।डायरेक्टर ने कहा कि पहले स्क्रिप्ट सुन तो लो।मै इतना खुश था कि मैंने कहा कि जो भी स्क्रिप्ट होगी मै फिल्म कर लूंगा।डायरेक्टर भी खुश था पर उसने कहा कि ठीक है,उसने एक चेक पर मुझे बीस हजार रुपए एडवांस दे दिया।मै भी खुश था कि एक साल बाद मुझे फिल्म मिली है।डायरेक्टर ने कहा कि स्क्रिप्ट बिल्कुल हट के है।मैंने कहा कि अच्छा अब बताओ कि स्क्रिप्ट में ऐसा क्या है जो इतने एक्टर ने मना किया है।डायरेक्टर ने कहा कि यह फिल्म नहीं बल्कि एक टीवी शो है 52 सप्ताह का और इसमें तुम्हें यानी हीरो को एक औरत की तरह रह कर जासूसी करना है।डायरेक्टर ने मुझे स्क्रिप्ट की एक कॉपी दे दी।में थोड़ा सा अजीब महसूस कर रहा था कि मुझे एक टीवी सीरियल में क्रॉसड्रेसिंग करना पड़ेगा पर उस समय मैंने सोचा कि बिना काम से बढ़िया है कि यही कर लूं।घर आ के मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी और मुझे लगा कि स्क्रिप्ट तो अच्छी है पर स्क्रिप्ट के हिसाब से मुझे एक दो सीन में दूसरे मर्द एक्टर को किस करना था।मैंने डायरेक्टर को फोन करके इसके बारे में पूछा तो उसने कहा कि किसिंग सीन बहुत इंपॉर्टेंट है सीरियल में और वो करना पड़ेगा और अगर नहीं करोगे तो सीरियल छोड़ना पड़ेगा।मैंने कहा कि ठीक है मैं वह किसिंग सीन करूंगा।डायरेक्टर ने कहा कि घर में क्रॉसड्रेसिंग चालू कर लो और औरतों की तरह हाव भाव सीख लो,एक महीना के बाद शूटिंग शुरू होगी।


मैंने भी अपनी तैयारी चालू कर दिया।मैंने भी सोच लिया था कि मुझे सीरियल में बहुत ही अच्छी एक्टिंग के साथ एक प्रत्यापक औरत दिखना चाहता था।सबसे पहले मैंने क्रॉसड्रेसिंग की विडियोज देखना शुरू कर दिया,उसके बाद मैंने बेसिक मेकअप करना सीखा।मैंने ऑनलाइन साइट से कुछ साड़ी,सलवार,ब्रा, पैंटी और भी औरतों वाले कपड़े मंगवा के धीरे धीरे क्रॉसड्रेसिंग शुरू कर दिया।पहली बार तो ब्रा पहने में काफी दिक्कत हुई।में जानता था कि शूटिंग में मेकअप आर्टिस्ट रहेगें मेरी मदद करने के लिए इसलिए मैंने एक्टिंग पर जायदा जोर दिया,फिर भी एक्टिंग में निखर लाने के लिए मैंने औरत वाले कपड़े पहनना चालू कर दिया,जयदातर सलवार सूट पहने लगा।मेकअप और विग लगने के बाद में एक सुंदर सी लड़की लगता था।मैंने कई हीरोइन के वीडियो क्लिप देखे कि वह कैसे एक्टिंग करती थी।लगभग एक महीने के समय में मैंने अपनी थोड़ी बहुत ट्रेनिंग खुद कर ली थी।

सीरियल के शूटिंग के पहले दिन मै बहुत ही घबराया हुआ था, मै एक फिल्म अभिनेता से सीरियल में आने वाला था।खैर सीरियल की कहानी इस तरह थी की दो दोस्त को मकान नहीं मिल रहा था इसलिए उनमें से एक औरत बन जाता है और फिर एक दंपती बनकर मकान लेता है।सीरियल मेरा रोल उस दोस्त का था जो औरत बनता है।पहले कुछ दिन मुझे नॉर्मल मर्द वाले कपड़े पहन कर ही एक्टिंग करनी पड़ी।कुछ दिनों एक बाद मैंने साड़ी पहन कर शूटिंग शुरू किया।पहले तो मुझे साड़ी पहनने के बाद काफी अजीब लगता था उतने लोगों के बीच एक्टिंग करना वह भी सबसे सबसे ज्यादा उन एक्टर्स के सामने जिनके के साथ में सीरियल में काम कर रहा था।हालांकि सेट पर सब लोग काफी खुश थे मेरी एक्टिंग देखकर इसलिए मेरा भी हौसला बढ़ गया था।कुछ ही दिनों में टीआरपी की रिपोर्ट आई और हमारा सीरियल टॉप पर आ गया और मैं लोगों के बीच फेमस हो गया।मुझे सोशल मीडिया पर कई लोगों के मैसेज आए जिसमें कई औरतों ने मेरी तारीफ में इतना कह दिया कि मैं साड़ी में बहुत सारी असली महिलाओं से ज्यादा खूबसूरत दिखता हूं।


सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे भी लोग थे जो मुझे छक्का और हिजड़ा भी कहते थे,शुरू में थोड़ा परेशान हुआ उनकी बातें सुनकर पर बाद में मैंने उन्हें इगनोर करना सीख लिया।सीरियल की पापुलैरिटी देखकर सीरियल में और एपिसोड बढ़ा दिया गया और मेरी फीस भी बढ़ गई।अब तो मैं सेट पर खुद ही साड़ी और थोड़ा बहुत मेकअप कर लेता हूं और घर पर भी ज्यादातर औरत वाले ही कपड़े या उनिसेक्स कपड़े पहनता हूं।मेरी नेचुरल हाऊभाव भी औरतो जैसी ही हो गई है।मेरी बढ़ती पापुलैरिटी को देखते हुए कई और सीरियल मुझे ऑफर हो रहे थे पर अब मेरे इस सीरियल के प्रोड्यूसर मुझे कहीं और जाने नहीं दे रहे हैं मेरी फीस भी बढ़ती जा रही है जिससे मैं खुश हूं।हालांकि मैंने कुछ एडवरटाइजमेंट में काम किया है वो भी एक क्रॉसड्रेसर की तरह।सीरियल के स्क्रिप्ट के अनुसार मुझे अपने दूसरे मर्द एक्टर को चूमना था वह काफी मुश्किल सीन था मेरे लिए पूरे एक्टिंग करियर में।एक मर्द होके दूसरे मर्द को चूमना काफी अजीब लग रहा था पर सीन एक बार में ही हो गया।चूमते समय में कहीं ना कहीं अपने आप को एक औरत मान रहा था और पता नहीं क्यूं अंदर से अच्छा भी लग रहा था।मेरी एक्टिंग और ड्रेसिंग सेंस देखकर कोई नहीं कह सकता था की साड़ी पहने हुए कोई औरत नहीं मर्द है।मेरी पापुलैरिटी इतनी बढ़ गई थी की सीरियल का प्रमोशन भी मैं अपने सीरियल के कैरेक्टर की तरह ही करता था यानी कि साड़ी पहन कर ही इवेंट्स और इंटरव्यू देता था।

सीरियल लगभग 100 एपिसोड तक चला और दर्शकों के बीच खूब लोकप्रिय हुआ और उसमें से मेरा कैरेक्टर सबसे ज्यादा हिट रहा।सीरियल के बाद मुझे उसी तरह के रोल ऑफर होने लगे मुझे कोई हीरो टाइप वाले रोल नहीं मिल रहा है था।बहुत सोचने के बाद मैंने एक तरीका निकाला जिसमें मैंने उन्हीं मूवी और सीरियल साइन करने का फैसला किया जिनमें मेरा दोनों मर्द और औरत का कैरेक्टर होगा।अब मैं फिल्म इंडस्ट्री में फिर से लोकप्रिय और सफल एक्टर बन चुका हूं।आज भी मैं घर पर ज्यादातर क्रॉसड्रेसिंग करता हूं और रात में सोने समय नाइटी पहन कर ही सोता हूं।मेरे अलमीरा में आधे से ज्यादा जगह में सुंदर साड़ियां,ब्लाउज,ब्रा और कई वेस्टर्न ड्रेसेस दी भरे पड़े हैं।मैंने विदेशों से ब्रेस्ट फ्रॉम,हिप पैड मंगाए हैं जिनसे मैं और खूबसरत औरत दिखता हूं।मेरे पास कई तरह के महंगे मेकअप करने का समान भी है।ज्यादातर लोग सोचते हैं की मुझे औरत बनना है पर मैं बस औरतों के कपड़े पहनकर खुश हूं और अगर सरल शब्दों में कहीं तो मैं एक क्रॉसड्रेसर हूं।फिल्म इंडस्ट्री में मुझे लोग "क्रॉसड्रेसर एक्टर" कह कर पुकारते हैं और मैं इसे एक अपनी तारीफ ही समझता हूं क्योंकि मैं इस समय इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला एक्टर हूं।लोग यह कहते हैं की मैंने एक मर्द होते हुए भी औरतों के यादगार रोल करता हूं और यही मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा है।

Comments

  1. Please don't copy and Contact me on instagram

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Riya D'souza

मैं अपने बड़े समाज के लोगों के साथ कोजागिरी की रात मनाता था , जिसे शरद पूर्णिमा भी कहते हैं। मेरे लिए कोजागिरी की रात किसी मेले से कम नहीं थी , क्यूंकि हमारे शहर के बीचोबीच एक बहुत बड़े मैदान में इसका आयोजन हर साल होता और इस मेले में बहुत सी सुहागिन महिलाएं अपने अपने पतियों और बाल बच्चों के साथ एन्जॉय करने आते। कोजागिरी की रात कुंवारी लडकियां भी आती , जिनकी शादी होने वाली होती और घर के बड़े लड़के के लिए भी ये रात उतनी ही इम्पोर्टेन्ट थी , क्यूंकि इसका बहुत महत्ता थी। इस दिन रात में मां लक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण के लिए निकलती हैं और कहते हैं कि दिवाली के अलावा साल में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए यह तिथि बहुत महत्वपूर्ण मानी गई है। मान्यता है कोजागरी पूर्णिमा की रात जो घर में साफ - सफाई कर मां लक्ष्मी की विधिवत उपासना करता है , देवी उस पर अपनी विशेष कृपा बरसाती हैं और जीवन में उसे कभी धन , सुख - समृद्धि की कमी नहीं होती। लेकिन...

झांकी ने मेरी जिंदगी बदल दी - मिस्टर शानू (डांसर) से मिसेज़ शान्वी (हाउसवाइफ)बनने का सफर

हिमाचल की बड़ी ही खूबसूरत शाम थी वो, जब मैं हर रोज़ की तरह झांकी में परफॉर्म करने के लिए रेडी हो रहा था। मैं नही जानता था कि वो शाम मेरी परफॉरमेंस की आखिरी शाम साबित होगी। मेरे डायरेक्टर के एक कॉल ने मेरी जिंदगी ऐसी दोराहे पर लाकर खड़ी कर दी, जहां से एक नया सफर शुरू हुआ और तब मैम अपनी लाइफ का वो फैसला लिया जिसे लेना मेरे लिए आसान नही था।  मेरा नाम शानू है, उम्र 19 साल और कद काठी से काफी स्लिम और छोटी हाइट का होने के कारण झांकी के डायरेक्टर सिद्धान्त कुमार; हमेशा मुझसे फीमेल रोल्स ही करवाते। मुझे फीमेल रोल्स करने में कोई आपत्ति नही क्योंकि इसी से मेरा घर चलता है और सबसे ज्यादा पैसे भी मुझे ही मिलते हैं। मेरी बूढी माँ और छोटी बहन के सिवा मेरी लाइफ में कुछ भी नही था, ना अपना घर, ना ही कोई जमीन और ना ही कोई सेविंग्स। बहन की शादी समय से हो, इसीलिए मैं सेविंग्स करना शुरू कर दिया, मैं अपनी लाइफ में बड़ा ही खुश था, लेकिन एक दिन कुछ ऐसा हुआ कि मेरी खुशी को ग्रहण लग गया। वैसे तो झांकी परफॉरमेंस के दौरान अक्सर जवान लड़े और बूढ़े मर्द मुझमे इंतेरेस्ट दिखाते, मुझसे मेरा नंबर मांगते और मैं भी किस...

Superstar Part -1

अनिरुद्ध सिंह शहर के जाने माने इंडस्ट्रियलिस्ट थे , जिनकी शहर और समाज में बहुत इज़्ज़त थी। अनिरुद्ध सिंह की पत्नी शहर की जानी मानी डॉक्टर थीं और उनका बड़ा बेटा राज इंजीनियर और छोटा बेटा देवेश अपनी इंजीनियरिंग के पहले साल में कोलकाता में पढाई कर रहा था। टिकटोक और यूट्यूब वीडियोस का चलन जोरों पर था और कोलकाता में ज्यादातर लड़के मोंटी रॉय और संजीब दास को फॉलो करते और देखते ही देखते देवेश भी टिक्टक वीडियोस बनाने लगा ताकि उसकी भी अपनी एक पहचान बने! लेकिन देवेश की यही चाह उसे ऐसे मोड़ पर ले आई जहाँ से कोई यू टर्न नहीं बचा था और यहीं से कहानी की शुरुआत होती है। अनिरुद्ध - देव! ये सब क्या है ? देवेश - वो पापा मैं! अनिरुद्ध - देखो ऋतू , अपने नालायक बेटे की करतूत! यही करने भेजा था कोलकाता मैंने! ऋतू - मैं बात करती हूँ , आप शांत हो जाइए! अनिरुष - समझा लो अपने बेटे को! कोलकाता पढ़ने गया है और अपनी पढाई पर ध्यान दे! ऋतू - आप शांत हो जाइये और आराम करो! मैं देव से बात करती हूँ! अनिरुद्ध - हम्म! अनिरुद्ध के जाने के बाद! ऋतू - ये क्या है देवेश! तुझे ऐसे लड़कियों की तरह कपडे पहनने की क्या ज...