रिया - रमेश अंकल, ये आप क्या अनर्थ करने जा रहे हैं? सोनू मेरा बॉयफ्रेंड है और मैं उसकी गर्लफ्रेंड ! हमदोनो की तो शादी के लिए भी आप मान चुके थे! फिर आप ऐसा अनर्थ कैसे होने दे सकते हैं? आप जानते हैं ना, जब मैंने और सोनू ने बीडीएस में एडमिशन लिया था तब राज एमबीबीएस पूरा कर चूका था। और जब मैंने राज का प्रपोजल सोनू के लिए ठुकराया था तब राज सोनू से लड़ने को रेडी हो गया था। आप एक ऐसे मर्द से अपने बेटे को कैसे ब्याह सकते हैं अंकल, जो एक समय में सोनू से बात बात पर लड़ जाता था! मेरे बॉयफ्रेंड को एक मर्द अपनी दुल्हन बनाकर ले जाएगा, नहीं नहीं अंकल, ये गलत है। रमेश - जानता हूँ रिया बिटिया! लेकिन रिया, राज अब बदल चूका है और अब वो बहुत बड़ा डॉक्टर बन चूका है। और पहले से काफी समझदार भी हो गया है। राज के जैसे स्मार्ट लड़के आजकल मिलते ही कहाँ हैं, सोनू तो खुशनसीब है जो राज उसकी जिंदगी में भगवान् बनकर आया है। रिया - लेकिन अंकल मैं आपकी होने वाली बहु हूँ, मैं सोनू से बहुत प्यार करती हूँ। आप ऐसा फैसला कैसे कर सकते हैं, इससे सोनू की लाइफ बर्बाद हो जाएगी और मेरी भी। रमेश - रिया बिटिया, समझने की कोशिश ...